
UP: 12 दिन तक मॉर्च्युरी में सड़ती रही लाश, पुलिस ने नहीं कराया पोस्टमार्टम, 2 निलंबित
AajTak
बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक घायल को शख्स को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, क्योंकि वह बेहोश था. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन पुलिस ने 12 दिन तक उस लाश की कोई सुध नहीं ली. जिस कारण लाश मॉर्च्युरी में ही सड़ गई.
यूपी के बांदा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा एक डेडबॉडी का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. नतीजा यह हुआ कि मॉर्च्युरी में 12 दिन पड़े-पड़े लाश सड़ गई. बाद में फिर सड़ी हुई लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही DSP को मामले की जांच सौंपी है.
एसपी का कहना है कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाही की जाएगी. दरअसल, बीते दिन नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने पर उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उस युवक की 19 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचना दे दी. मृतक युवक पुलिस को लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी ध्यान नहीं दिया और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. करीब 12 दिन बाद जब डेडबॉडी मॉर्च्युरी में सड़ गई तब एक बार फिर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के अफसरों को मामले की सूचना दी. तब जाकर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
लेकिन लाश तब तक सड़ चुकी थी, जिसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच DSP सदर को सौंपी है. वहीं, जिला अस्पताल की भी लापरवाही सामने आई है. यहां फ्रीजर का बंदोबस्त नहीं था, जिस कारण लाश सड़ गई.
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में जांच करवाई जा रही है. लापरवाही बरतने वाले बाकी लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











