
UP: सरस्वती मेडिकल कॉलेज में छात्रों का हंगामा, मनमाने ढंग से पैसा वसूलने और गर्ल्स हॉस्टल में CCTV लगाने का विरोध
AajTak
मेडिकल कॉलेज में इंटर्न उज्जवल राज ने इस दौरान प्रबंधन और प्रिंसिपल पर मनमानी का आरोप लगाया. उज्जवल राज ने कहा कि एक छात्र कैंपस में ईयरफोन लगाकर वॉक कर रहा था जिससे 1000 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
उत्तर प्रदेश के सरस्वती मेडिकल कॉलेज (SIMS) में प्रिंसिपल और मैनेजमेंट द्वारा जुर्माने के नाम पर मनमानी तरीके पैसा वसूलने के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई. जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग NH 9 पर स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल सौरभ गोयल और कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ कैंपस में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. हालांकि पिलखुवा पुलिस के पहुंचने के बाद छात्रों का हंगामा तो बंद हो गया लेकिन छांव का प्रोटेस्ट जारी रहा.
मनमाना पैसा वसूलने और निजता भंग करने का आरोप मेडिकल कॉलेज में इंटर्न उज्जवल राज ने इस दौरान प्रबंधन और प्रिंसिपल पर मनमानी का आरोप लगाया. उज्जवल राज ने कहा कि एक छात्र कैंपस में ईयरफोन लगाकर वॉक कर रहा था जिससे 1000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. गलत तरीके से छात्रों से जुर्माना वसूला जा रहा है. होटल के कोरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं जिससे छात्राओं की निजता भंग हो रही है. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में नई उम्र के लड़के बैठाए जा रहे हैं जिनसे छात्राओं की वीडियो लीक होने का खतरा है. छात्रों की मांग है कि प्रिंसिपल सौरभ गोयल को हटाकर किसी अन्य को प्रिंसिपल बनाया जाना चाहिए. अस्पताल परिसर में हंगामे के चलते ओपीडी सेवा प्रभावित रही. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं.
फेस्ट के नाम पर 2 लाख रुपये वसूल चुका है कॉलेज प्रदर्शन कर रहे मेडिकल इंटर्न साक्षी आनंद की मांग है कि उन्हें कम से कम 12000 रुपये का स्टाइपन दिया जाए. इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल सौरभ गोयल द्वारा बच्चों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. बेवजह कॉलेज प्रबंधक छात्रों से जुर्माना लगाकर वसूल रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनसे दो लाख रुपये लिए गए लेकिन न किसी तरह का फेस्ट आयोजित हुआ और ना ही किसी तरह की ट्रिप कॉलेज द्वारा आयोजित की गई. इसी के साथ उन्होंने मांग की कि गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों को तुरंत हटाया जाए.
इस मामले में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर ने बताया कि छात्रों की मांगे गलत हैं. सुरक्षा के लिहाज से हॉस्टल के कोरिडोर में कैमरे लगवाए जा रहे हैं, यदि किसी छात्र को किसी कैमरे से परेशानी है तो उसे तत्काल हटवाया जाएगा. स्टाइपेंड को लेकर प्रबंधन से बात हो गई है, जिसे बढ़ाया जा रहा है. एक कमेटी का गठन भी किया जा रहा है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










