
UP: संजय निषाद की BJP को दो टूक, 2022 में सरकार बनानी है तो चुनाव से पहले हल हो आरक्षण का मसला
AajTak
संजय निषाद ने कहा कि रैली के दौरान एक शब्द भी अमित शाह और सीएम योगी ने नहीं बोला. बस यही बोले कि सरकार आने पर मसला हल करेंगे. अगर 2022 में सरकार बनानी है तो निषादों का मसला चुनाव से पहले हल करना होगा.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जातीय गणित बिठाने में जुटी हुई है, लेकिन शुक्रवार को अमित शाह की रैली के बाद निषाद पार्टी के सुर कुछ बिगड़े-बिगड़े से सुनाई पड़ रहे हैं. दरअसल, लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में बीजेपी-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को डॉ. संजय निषाद के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया था. कयास लगाए जा रहे थे कि निषाद समाज के आरक्षण की लंबे समय से चल रही मांग पर कुछ बात बन जाएगी पर रैली से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले. इसके बाद से निषाद पार्टी और समाज की ओर से नाराजगी जताई जा रही है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











