
UNHRC में चीन के उइगर मुस्लिमों पर चर्चा का प्रस्ताव गिरा, भारत ने अपनाया ये रुख
AajTak
चीन में उइगर मुस्लिमों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, ये दावा कई रिपोर्टों में कई साल से किया जा रहा है. अब इन्हीं दावों को लेकर UNHRC में एक प्रस्ताव लाया गया था. कोशिश थी कि चीन की घेराबंदी की जाएगी. लेकिन इस प्रस्ताव को जरूरी वोट नहीं मिले हैं, भारत ने तो इस प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक प्रस्ताव लाया गया था. चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर मंथन होना था. अमेरिका के साथ कई दूसरे पश्चिमी देश ये प्रस्ताव लेकर आए थे. लेकिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में चीन के खिलाफ लाया गया ये प्रस्ताव गिर गया है. इसका कारण ये है कि 19 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की, वहीं भारत ने तो वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया. ऐसे में इस प्रस्ताव के पक्ष में जरूरी वोट इकट्ठा नहीं हो पाए और चीन को इसका सीधा फायदा पहुंचा.
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड आइसलैंड, स्वीडन, यूके और अमेरिका जैसे देश चीन के खिलाफ एक प्रस्ताव लेकर आए थे. इस प्रस्ताव को तुर्की जैसे देशों ने भी अपना समर्थन दे दिया था. मुद्दा ये था कि चीन के Xinjiang क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है. लेकिन गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. चीन, पाकिस्तान नेपाल जैसे कई दूसरे देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाला, वहीं भारत, ब्राजील, मेक्सिको, यूक्रेन और आठ अन्य देशों ने वोटिंग से ही दूर बना ली.
लेकिन इस प्रस्ताव के खारिज होने से कई सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं. जो लोग लंबे समय से चीन में हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे, उनके लिए ये एक बड़ा झटका साबित हुआ है. एमनेस्टी इंटरनेशनल के जनरल सचिव Agnes Callamard ने कहा है कि आज की इस वोटिंग ने उन लोगों को सुरक्षित करने का काम किया है जो लंबे समय से मानवधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं.
अब ये प्रस्ताव भी उस समय खारिज हुआ है जब यूएन की खुद की रिपोर्ट ये दावा करती है कि Xinjiang क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है. अगस्त महीने में ही एक टीम ने जमीन पर जा खुद स्थिति का जायजा लिया था. लेकिन अब क्योंकि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस प्रस्ताव को लेकर जरूरी वोट नहीं मिले, इसलिए पश्चिमी देशों की चीन की घेराबंदी वाली रणनीति फेल हो गई.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








