
Ubon SP 38 Rockstar Review: कम बजट वाला पार्टी स्पीकर, करने होंगे कुछ कॉम्प्रोमाइज
AajTak
Ubon SP 38 Rockstar Review: बजट कम हो और हाउस पार्टी के लिए स्पीकर चाहिए, तो आपको कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे. हालांकि, ये ब्रांड उतने पॉपुलर नहीं होते हैं, जितने 10 से 12 हजार रुपये में आने वाले ऑडियो ब्रांड्स होते हैं. ऐसे में पहला सवाल होता है कि क्या इन पर भरोसा किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस रिव्यू में.
घर में पार्टी के लिए एक स्पीकर चाहते हैं, तो आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. हालांकि, बजट कम हो, तो ऑप्शन भी सीमित हो जाते हैं. अगर आप एक बैटरी वाला पार्टी स्पीकर खरीदना चाहते हैं, तो ऑप्शन और भी कम हो जाते हैं. ऐसा ही एक स्पीकर हम पिछले कुछ वक्त से इस्तेमाल कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं Ubon SP 38 Rockstar की. ये ब्रांड का लेटेस्ट स्पीकर है, जो 30W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसमें RGB लाइट्स मिलती हैं. सवाल ये है कि क्या आपको इस ब्रांड का स्पीकर खरीदना चाहिए. इसका जवाब हम इस रिव्यू में जानेंगे.
Ubon SP 38 Rockstar का डिजाइन भी किसी दूसरे पार्टी स्पीकर जैसा है. इसमें RGB लाइट्स मिलती हैं, जिन्हें आप कंट्रोल भी कर सकते हैं. यानी आप इसका कलर चेंज कर सकते हैं और चाहें, तो ऑफ भी कर सकते हैं. इसके अलावा स्पीकर के साथ आपको एक माइक भी मिलता है, जो बेहतरीन है.
इसके साथ आपको जरूरी केबल्स तो मिलते हैं, लेकिन चार्जिंग के लिए कोई एडाप्टर नहीं दिया गया है. स्पीकर की बिल्ड क्वालिटी देखने में ठीक-ठाक है. हालांकि, ये किसी IP रेटिंग के साथ नहीं आता है. इसमें फोन को होल्ड करने के लिए स्पेस भी दिया गया है. कुल मिलाकर ये अपने बजट के हिसाब से ठीक लगता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर?
Ubon SP 38 Rockstar में 4-inch का स्पीकर दिया गया है, जो 30W का साउंड आउटपुट देता है. स्पीकर लाउड है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इसमें बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा. स्पीकर अच्छा साउंड प्रोड्यूस करता है, जो क्रिस्प और बेस से भरा हुआ है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











