
TVS Jupiter 125 : शानदार माइलेज...स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुआ नया जुपिटर, कीमत है इतनी
AajTak
TVS Jupiter 125 DT SXC वेरिएंट में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे अन्य वेरिएंट्स से अलग करता है. इस नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही जुपिटर लाइनअप में कुल चार वेरिएंट्स हो गए हैं. टीवीएस का दावा है कि इसका माइलेज भी 15% ज्यादा हो गया है.
TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter: टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिविटी दिखाई थी. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक के बाद एक कई टीजर्स को जारी किया था. जिसमें जुपिटर 125 का नया वर्जन दिखाया गया. खैर टीजर्स का ये सिलसिला अब जुपिटर 125 के नए वेरिएंट 'DT SXC' के लॉन्च के साथ खत्म हो गया है. कंपनी ने बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर 'TVS Jupiter 125' के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 88,942 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हालांकि लुक और डिज़ाइन के मामले में ये स्कूटर ज़्यादातर अन्य वेरिएंट्स के ही जैसा है. लेकिन कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स दिए गए हैं जो इसे बाकियों से अलग करते हैं. इसमें दो नए डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे कलर शामिल है. इसके साथ ही, कंपनी ने फ्लैट सिंगल-पीस सीट के ही टोन के साथ डुअल-टोन इनर पैनल भी जोड़े हैं. करीब से देखने पर, इसमें 3D एम्बलम और बॉडी-कलर ग्रैब रेल भी दिखाई देता है.
इस नए वेरिएंट की कीमत मिड-स्पेक डिस्क वेरिएंट से 3,500 रुपये ज़्यादा है और इसमें नए फ़ीचर शामिल हैं. इसमें कलर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है. इस नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही जुपिटर अब कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 80,740 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट स्मार्ट कनेक्ट के लिए 92,001 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
टीवीएस जुपिटर 125 में कंपनी ने 124.8 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है. जो 8 एचपी की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कॉन्टिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसके इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि इसका पिक-अप पहले से और भी बेहतर हो गया है, साथ ही इसका माइलेज भी 15% बढ़ा है. हालांकि कंपनी ने कोई माइलेज फिगर शेयर नहीं किया है.
हार्डवेयर्स की बात करें तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं. इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है. नए जुपिटर में कंपनी ने आगे और पीछे बड़े टायर दिए हैं. 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट में 2 लीटर अतिरिक्त स्टोरेज भी दिया गया है. जुपिटर 125 का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, हीरो डेस्टिनी 125, होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फैसिनो जैसे मॉडलो से है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











