
TV शोज में स्टार्स के कैमियो का ट्रेंड, TRP की खातिर शो का हिस्सा बने ये सेलेब्स
AajTak
अब टीवी शोज में भी सितारे आकर कैमियो या गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आते हैं. इससे शो को टीआरपी में फायदा होता है. शो को लेकर सोशल मीडिया बज भी बनता है. बीते दिनों कई नामी सेलेब्स को कैमियो करते देखा गया है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.
फिल्मों में तो सेलेब्स के कैमियो के बारे में कई बार सुना और देखा गया है. लेकिन अब टीवी शोज में भी सितारे आकर कैमियो या गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आते हैं. इससे शो को टीआरपी में फायदा होता है. शो को लेकर सोशल मीडिया बज भी बनता है. बीते दिनों कई नामी सेलेब्स को कैमियो करते देखा गया है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में. हिना खान हिना खान टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. वे कई शोज में छोटे बड़े कैमियो अपीयरेंस दे चुकी हैं. हिना खान ने नागिन 4-5 में कैमियो किया था. हिना का शो में रोल छोटा था लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. नागिन में हिना ने आदि नागिन का रोल प्ले किया था.More Related News













