
Thomson ने लॉन्च किए अफोर्डेबल साउंडबार, 80W से 200W तक मिलेगा आउटपुट, इतनी है कीमत
AajTak
Thomson AlphaBeat Price in India: फ्रेंच ब्रांड Thomson ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने अपनी ऑडियो कैटेगरी को एक्सपैंड करते हुए चार नए साउंडबार लॉन्च किए हैं. इन साउंडबार के साथ एक पावरफुल सबवुफर भी दिया गया है. कंपनी ने 80W से 200W तक की पावर वाला साउंडबार लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Thomson ने भारतीय बाजार में अपने नए साउंडबार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को AlphaBeat सीरीज में लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी पहले भी कुछ साउंडबार्स को लॉन्च कर चुकी है. लेटेस्ट प्रोडक्ट्स में आपको पावरफुल आउटपुट मिलेगा, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आते हैं.
कंपनी ने चार नए डिवाइसेस- AlphaBeat80, AlphaBeat120, AlphaBeat160 और AlphaBeat200 को लॉन्च किया है. इनमें आपको 80W से लेकर 200W तक का साउंड आउटपुट मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Thomson AlphaBeat सीरीज में कंपनी ने चार नए ऑप्शन को जोड़ा है. ब्रांड के 80W वाले साउंडबार की कीमत 2999 रुपये है. वहीं 120W वाले Thomson AlphaBeat120 की कीमत 3,999 रुपये है. 160W वाले वेरिएंट की कीमत 4999 रुपये है, जबकि 200W वाले वेरिएंट की कीमत 5999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना
इस पूरी सीरीज में 2.1 चैनल कॉन्फिग्रेशन मिलता है. ये डिवाइस एक अलग सब-वुफर के साथ आता है. इन्हें आप Thomson के टीवी के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें 80W से 200W तक का साउंड आउटपुट मॉडल के आधार पर मिलता है. यानी आप कौन-सा मॉडल खरीदते हैं, उसके आधार पर आपको आउटपुट मिलेगा. कंपनी ने 80W से लेकर 200W तक का साउंड आउटपुट वाले वेरिएंट लॉन्च किए हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Bluetooth 5.3 मिलता है. इसके अलावा आपको HDMI ARC, ऑप्टिक्ल, USB और AUX का विकल्प मिलता है. ये डिवाइस अलग-अलग ऑडियो मोड्स- मूवी, म्यूजिक, न्यूज और 3D ऑप्शन के साथ आता है. इन डिवाइसेस में कंपनी ने Magic Sound+ का फीचर दिया है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब लेकिन चर्चा में रहने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड और चारों तरफ बर्फ के बीच महिलाएं स्वेटर-जैकेट उतारकर साड़ी में रील्स बनाती नजर आ रही हैं. फिल्मों में हमने कई बार देखा है कि एक्ट्रेस बर्फीले पहाड़ों पर साड़ी पहनकर डांस करती हैं, बिना ठंड की परवाह किए. अब उसी ग्लैमर और फिल्मी सीन को फॉलो करते हुए आज की कई लड़कियां भी रियल लाइफ में वैसा ही कंटेंट बना रही हैं.

Aaj 31 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 31 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, कृतिका नक्षत्र, चंद्रमा- मेष में सुबह 09.23 बजे तक फिर वृष में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.08 बजे से दोपहर 14.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.24 बजे से दोपहर 13.42 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











