
Tesla वाले Elon Musk बेच रहे हैं 3700 की ‘सीटी’, कहा- Don’t buy Apple cloth
AajTak
हाल ही में ऐपल ने 1900 रुपये का ऐपल क्लॉथ लॉन्च किया था. अब टेस्ला ने एक विसिल पेश किया है जो लगभग 3700 रुपये का है. एलॉन मस्क ने ऐपल क्लॉथ का मजाक भी उड़ाया है लोगों को इसे खरीदने से मना किया है.
Apple ने हाल ही में सफाई करने वाला कपड़ा Apple Cloth पेश किया था. इसकी कीमत 20 डॉलर (लगभग 1500 रुपये) थी. एलॉन मस्क ने एक ट्वीट में ऐपल क्लॉथ का मजाक उड़ाया है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपना एक Whistle खरीदने को कहा है जो 50 डॉलर (लगभग 3700 रुपये) का है. Blow the whistle on Tesla!https://t.co/c86hLA0iQK

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












