
Tata की नई कंपनी की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू करते ही तूफानी तेजी, पैसे लगाने वालों की मौज
AajTak
Tata Commercial Vehicle का मार्केट डेब्यू हो गया है. बुधवार को टाटा की इस कंपनी का शेयर लिस्ट हुआ. इसकी लिस्टिंग 261 रुपये की तुलना में एनएसई पर 335 रुपये पर हुई है.
टाटा मोटर्स के डिमर्जर (Tata Motors Demerger) के बाद ग्रुप की नई कंपनी टाटा कॉमर्शियल व्हीकल के शेयर स्टॉक मार्केट में बुधवार को लिस्ट हो गए. Tata Commercial Vehicle Share का मार्केट डेब्यू उम्मीद से बेहतर और धमाकेदार रहा है. ये टाटा शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 330.25 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसने 335 रुपये के साथ एंट्री मारी है. इसका डिस्कवरी प्राइस 261 रुपये था और ये करीब 28 फीसदी की उछाल के साथ लिस्ट हुआ है.
More Related News













