
T20 Worldcup: शानदार फॉर्म में है पाकिस्तान की टीम, इन 3 वजहों से Pak जीत सकता है कप
ABP News
T20 Worldcup: पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. अब पाकिस्तान को विश्वकप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. आइए जानते हैं क्यों पाकिस्तान का पलड़ा भारी है.
T20 Worldcup : टी20 विश्वकप के अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराने वाली पाकिस्तान की टीम ने अगले मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी. तीसरे मैच में टीम ने अफगानिस्तान को भी रौंदा. टीम बॉलिंग व बैटिंग दोनों में ही अच्छा कर रही है. अब टीम को स्कॉटलैंड व नामीबिया को हराने में मुश्किल नहीं आएगी. इस तरह पाकिस्तान का सेमीफाइन में पहुंचना लगभग तय है. टीम के बॉलर जिस लय में हैं, उससे अब पाकिस्तान को विश्वकप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. आइए जानते हैं वो तीन कारण जिनकी वजह से पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
1. भारत से जीत के बाद दबाव से मुक्त हुई टीम – पाकिस्तान टीम को विश्वकप में हर बार भारत से हार का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस बार टीम ने भारत को हराकर अपने ऊपर से बहुत बड़ा दबाव कम किया. इस जीत के बाद बाकी के मैच में भी शानदार जीत से टीम का मनोबल काफी ऊपर है. टीम दबाव मुक्त होकर खेल रही है और अब उन्हें फैंस का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है.
