
Surya Grahan 2024 Timing in India: कुछ घंटों में लगने जा रहा है सूर्य पर महाग्रहण, जानें भारत में इसका सूतक काल लगेगा या नहीं
AajTak
Surya Grahan 2024 aaj kitne baje lagega in India: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज रात लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार, आज रात 9 बजकर 12 मिनट पर लगेगा और समापन 2 बजकर 22 मिनट पर होगा, जिसकी अवधि 5 घंटे 10 मिनट रहेगी. आइए जानते हैं कि भारत में आज रात सूर्य ग्रहण दिखाई देगा या नहीं, सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं.
Surya Grahan 2024 Date, Timings in India: आज रात साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व होता है क्योंकि सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी सूर्य से जुड़ी कोई हलचल होती है तो उसका सीधा प्रभाव धरती पर रहने वाले जीवों पर पड़ता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि ज्योतिष भी सचेत रहते हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है. चलिए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी खास जानकारी.
भारत में क्या दिखाई देगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 kitne baje lagega)
साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर आज रात लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. मूल रूप से यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका में ही दृश्यमान होगा. भारतीय समयानुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल यानी आज लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारतीय समयानुसार आज रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इस ग्रहण का समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस सूर्य ग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. इसकी कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट है.
सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं (Surya Grahan 2024 Sutak kaal timing)
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा. इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. यानी कि इस ग्रहण का देश पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. इस ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए सामान्य दिनचर्या होगी. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण जहां लगता है और जहां दिखता है वहीं इसका प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए, भारत में यह ग्रहण न दिखने के कारण इसका कोई भी प्रभाव भारतवासियों पर नहीं पड़ने वाला है.
क्यों खास है ये सूर्य ग्रहण (Why is this surya grahan special)

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









