
Superstar Singer 2 Winner: 14 साल के मोहम्मद फैज बने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर, जीते 15 लाख रुपये, बोले- 'पैरेंट्स को दूंगा प्राइज मनी'
AajTak
Superstar Singer 2 winner: 14 साल के मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज काफी खुश हैं.
Superstar Singer 2 winner: मोहम्मद फैज को ढेर सारी बधाइयां! रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को अपना विनर मिल गया है. 14 साल के मोहम्मद फैज ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद फैज ने शो में अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस समेत फैंस के भी दिल जीत लिए और अब वो शो के विनर बन गए हैं.
मोहम्मद फैज ने जीता शो
मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. फैज के अलावा मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे हैं. प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल रहे.
शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज ने कहा- शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा हैप्पी और ग्रेटफुल हूं. मोहम्मद फैज को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. इसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद फैज बोले- मैं प्राइज मनी अपने पैरेंट्स को दूंगा, क्योंकि मैंने शो में सिर्फ उन्हीं के लिए हिस्सा लिया था.
मोहम्मद फैज ने आगे कहा- हर कोई बहुत ज्यादा इमोशनल है. जब मेरा नाम विनर के तौर पर अनाउंस हुआ, तो हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











