
Suniel Shetty को अक्षय कुमार के सक्सेस से होती है जलन? एक्टर ने दिया जवाब
AajTak
सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने लगभग एक ही समय पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों ने साथ में ढेरों फिल्मों में भी काम किया. हालांकि दोनों का करियर ग्राफ एक जैसा नहीं रहा है. अब एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार की सफलता से जलन महसूस होती है?
सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार सालों से अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने लगभग एक ही समय पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों ने साथ में ढेरों फिल्मों में भी काम किया. हालांकि दोनों का करियर ग्राफ एक जैसा नहीं रहा है. आज के समय में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी से ज्यादा सफल स्टार माने जाते हैं. इसे लेकर अब सुनील ने एक इंटरव्यू में बात की है.
मोहरा, धड़कन, हेरी फेरी संग कई फिल्मों में साथ दिख चुके अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के लिए सफलता का रास्ता काफी अलग रहा है. दोनों ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाए थे. अक्षय अपने रास्ते पर चलकर इंडस्ट्री के सबसे बिजी और ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन चुके हैं. दूसरी तरफ सुनील शेट्टी मानते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्मों का चुनाव करने में गलतियां कीं और उनके करियर को इससे नुकसान हुआ.
अक्षय से जलते हैं सुनील?
अब एक नए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार की सफलता से जलन महसूस होती है? इसपर एक्टर ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि मैं प्रेशर नहीं लेता. मेरे पास मेरी अलग खूबसूरत दुनिया है और मैं सोचता हूं कि शायद उन्होंने इसे मिस कर दिया. मैं अपनी जिंदगी में कई चीजें करने पर और कई चीजें जो आज कर रहा हूं, सभी से खुश हूं. मैं वो इंसान हूं जो अपने स्पेस में कम्फर्टेबल है. मेरी सफलता? फिल्मों ने खुद से बताई है. फेलियर? मैंने उसके लिए इल्जाम अपने सिर लिया है. गलत चीजें चुनीं, इमोशनल चीजें चुनीं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इनसिक्योर नहीं हूं. अक्षय मुझे प्रेरित करते हैं, अजय मुझे प्रेरित करते हैं. फिल्मों के लिए नहीं, लेकिन फोकस रहने और जो आप चाहें उसे पा लेने के लिए. मैं शायद फोकस नहीं करता था जब मैं काम कर रहा था. शायद मैंने उन स्क्रिप्ट पर ध्यान ही नहीं दिया जो मुझे सुनाई जा रही थीं और मैं सोचता था कि मैं महान हूं. वो एक गलती थी.'
आजतक से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया था कि उन्हें अपने करियर को लेकर किस चीज का मलाल है. उन्होंने कहा था, 'मलाल इसी बात का है कि मैंने करियर की पीक में ये सब गलतियां की हैं. मैं ऊंचाई पर था, तो उस चमकती रोशनी में अंधा हो गया था. फिल्म लाइन का हूं, तो यही कहूंगा कि वो एचएमआई की लाइट से कुछ वक्त के लिए अंधा हो गया था. मैं अपने काम को हल्के में लेने लगा. किसी भी आर्टिस्ट को यह बात नहीं भूलनी चाहिए. अब भी उन्हीं गलतियों से सीख लेते हुए मेहनत कर रहा हूं और खुद को मजदूर मानता हूं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










