
Success Story: सास ने पाले बच्चे, बहू-बेटे ने की पढ़ाई... BPSC की परीक्षा पास कर एक साथ बने टीचर
AajTak
BPSC Bihar Teacher Result 2023, Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कुल 1,70,461 पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. साथ ही उम्मीदवारों की अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी की गई है. मुजफ्फरपुर से पति-पत्नी एक साथ बीपीएससी की भर्ती परीक्षा करके शिक्षक बने हैं.
Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में कक्षा 1 से 12वीं तक के अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1,70,461 शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित किया है. परिणाम घोषित होने के बाद डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं का सरकारी टीचर बनने का सपना सच हुआ है. उन्हीं में से दो हैं नीरज और ममता. जिन्होंने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके नौकरी हासिल की है. खास बात यह है कि दोनों पति-पत्नी हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद परिवार में दोहरी खुशी का माहौल है.
किसान हैं पिता मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी नीरज और ममता ने एक साथ बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की है. शिवहर जिले के हरपुर गांव में रहने वाले किसान जय प्रकाश शर्मा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है. उनके बेटे नीरज और उनकी बहु ममता की इस कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है. नीरज के पिता जय प्रकाश शर्मा एक किसान हैं.
सास ने बहू को पढ़ाया, खुद पोता-पोती को पाला ममता को अपने ससुराल में आगे पढ़ाई करने के लिए पूरा सहयोग मिला. जब वह पढ़ाई करती तो उनकी सास दोनों बच्चों (पोता-पोती) को अपने पास रखती थी और परिवार की सारी जिम्मेदारी खुद संभालती है, ताकि बहू को पढ़ने में कोई परेशानी न हो. उन्हीं के सहयोग से ममता ने आज यह उपलब्धि हासिल की है. बहू के टीचर बनने पर बुजुर्ग सास-ससुर की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं शिक्षक बनी बहू ममता ने भी शादी के बाद तैयारी और पढ़ाई का पूरा श्रेय अपने सास ससुर को दिया है.
पहले प्राइवेट जॉब करते थे नीरज नीरज ने कहा की मैं पहले एक प्राइवेट जॉब करता था लेकिन पत्नी ने आगे पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया. पत्नी ने नोट्स भी बनाए और तैयारी में मेरा सहयोग किया. पहले मैं प्राइमरी टीचर बना और पत्नी 6वीं-8वीं क्लास की टीचर बनी. अब दोनों ने बीपीएससी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है और दोनों एक साथ 10+2 टीचर बने हैं.
बता दें कि बीपीएससी ने प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिनके परिणाम हाल ही में जारी किए गए हैं. भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.









