
Stree 2 Box Office Collection Day 2: 'स्त्री 2' की ताबड़तोड़ कमाई, 2 दिन में 100 करोड़ के पार श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म
AajTak
Stree 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. ग्रैंड ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी बेहतरीन कलेक्शन किया है. आइए जानते हैं दो दिन में ‘स्त्री 2’ ने कितनी कमाई की है.
Stree 2 Box Office Collection Day 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ग्रैंड ओपनिंग के बाद ‘स्त्री 2’ पर दूसरे दिन भी नोटों की भारी बरसात हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बवाल लगातार जारी है. तो आइए जानते हैं श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने दूसरे दिन कितनी तगड़ी कमाई की है?
बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ का धमाका
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ से फैंस को पहले से ही काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म उम्मीदों से कहीं आगे निकल चुकी है. बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से थी, लेकिन श्रद्धा- राजकुमार की फिल्म ने दोनों स्टार्स की फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया है.
पहले दिन 'स्त्री 2' ने रचा इतिहास
'स्त्री 2' ने रिलीज के पहले दिन इंडिया में 76.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करके, उन सारे अनुमानों को फेल कर दिया जो इसकी कमाई को लेकर लगाए जा रहे थे. अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फ़िल्म का पहला दिन नेशनल हॉलिडे था. दूसरा दिन वर्किंग डे होने के कारण कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी बाकी मूवीज के मुकाबले कमाई शानदार हुई है.
दूसरे दिन कैसी रही कमाई?













