
SRH vs KKR IPL Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024, टीम इंडिया और IPL फाइनल... सामने आया गजब संयोग, इन 2 टीमों से नहीं चुना गया एक भी भारतीय खिलाड़ी
AajTak
सनराइजर्स हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के साथ ही गजब का संयोग बना है. आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं होगा. अगर राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंच जाती तो चीजें अलग हो सकती थीं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला हो चुका है. शनिवार (24 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफयर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हरा दिया. अब फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी. कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई था. फाइनल मुकबला 26 मई (रविवार) को इसी मैदान पर होगा.
फाइनल मैच में बन रहा ये संयोग
सनराइजर्स हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के साथ ही गजब का संयोग बना है. आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रिंकू सिंह शामिल हैं. मगर रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है. रिंकू 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
अगर राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंच जाती तो चीजें अलग हो सकती थीं. राजस्थान के तीन खिलाड़ी संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. एलिमिनेटर मैच हारकर बाहर होने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में हैं- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं. मुंबई आखिरी स्थान पर रहने के चलते पहले ही बाहर हो चुकी थी. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं. सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी. वहीं, अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) के अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत (तीनों दिल्ली कैपिटल्स) जैसे स्टार भी प्लेऑफ मैच नहीं खेल पाए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












