
Spider Man No Way Home की रिकॉर्ड बुकिंग, फिर क्यों भड़के फैंस?
AajTak
Spider-Man No Way Home फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज है. एक्साइटमेंट का आलम है कि फैंस इसकी प्री बुकिंग के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बुकिंग साइट के क्रैश हो जाने से फैंस नाराज हैं.
Spider-Man No Way Home की प्री रिलीज टिकट बुकिंग को लेकर फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो फैंस थिएटर साइट्स के क्रैश होने की वजह से फिल्म टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर नाराज फैंस का गुस्सा फुटा है, ट्वीट व पोस्ट कर अपना एंगर जाहिर कर रहे हैं.
More Related News













