
Shubman Gill: 'गिल है कि मानता नहीं...', दोहरा शतक जड़कर छाए शुभमन, छह हफ्ते में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली. गिल ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया. शुभमन गिल ने धमाल मचाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली. गिल ने 49वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
शुभमन गिल के दोहरा शतक लगाने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गजब का रिएक्शन दिया. सहवाग ने फिल्मी मीम शेयर करते हुए लिखा, 'गिल है कि मानता नहीं. शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक.'
23 साल के गिल ने इस रिकॉर्डतोड़ पारी में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. गिल अब वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. गिल ने ईशान किशन किशन को पीछे छोड़ दिया. ईशान किशन ने लगभग छह हफ्ते पहले बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. तब उनकी उम्र 24 साल 145 दिन थी. वहीं गिल ने 24 साल की उम्र से पहले ही दोहरा शतक लगा दिया.
A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡 Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें एवं भारत के कुल पांचवें बल्लेबाज हैं. गिल से पहले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने यह कारनामा किया था. इसके अलावा विदेशी बल्लेबाजों में फखर जमां, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक: 23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023 24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2022 26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







