
Shocking! अरमान मलिक की दो पत्नियों पर पहले से बवाल, अब यूट्यूबर ने रचा ली तीसरी शादी?
AajTak
अरमान मलिक का नया व्लॉग सामने आया है. जिसका डिसक्रिप्शन किसी को भी चौंका सकता है. इसमें लिखा है- तीसरी वाइफ बोलेगी दुनिया. बस अरमान मलिक का डिसक्रिप्शन में ऐसा लिखना था कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. लोग ये सोचने लगे कि क्या अरमान ने तीसरी शादी कर ली है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
यूट्यूबर अरमान मलिक की रियल लाइफ चर्चा में बनी रहती है. उनकी दो पत्नियां हैं. अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका मां बनने वाली हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको मालूम पड़े कि अरमान मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. चौंक गए ना? कोई भी चौंकेगा, उनकी दो पत्नियों पर बवाल कम नहीं हुआ जो तीसरी शादी की बात हो रही है.
यूट्यूबर ने की तीसरी शादी? अरमान मलिक का उनके यूट्यूब चैनल पर हाल फिलहाल का एक व्लॉग है. जिसका डिसक्रिप्शन किसी को भी चौंका सकता है. इसमें लिखा है- तीसरी वाइफ बोलेगी दुनिया. बस अरमान मलिक का डिसक्रिप्शन में ऐसा लिखना था कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. सब ये सोचने लगे क्या सचमुच अरमान मलिक की जिंदगी में कोई और आ गई है? क्या अरमान मलिक तीसरी शादी करने वाले हैं? पूरा सच जानने के लिए अरमान मलिक के फैंस ने तुरंत उनका व्लॉग प्ले कर सच जानने की कोशिश की. चलिए जानते हैं क्या खुलासा हुआ वीडियो में.
अरमान मलिक के व्लॉग में क्या? व्लॉग में अरमान मलिक के लेटेस्ट सॉन्ग 'कुछ रातें' की शूटिंग होते हुए दिखाया गया है. गाने को 8 दिनों में 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. व्लॉग में बिहाइंड द सीन्स क्लिप देखने को मिलती है. स्टार्स का मेकअप, वैनिटी वैन में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की मस्ती और यूट्यूबर के बेटे चीकू की रील वीडियो बनाना, फन करना... अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल भी इस गाने का हिस्सा हैं. वे भी अपना ड्रेसअप दिखाती हैं. व्लॉग के आखिर में अरमान कास्ट और क्रू से लोगों को रूबरू कराते हैं. इस दौरान अरमान एक्ट्रेस तान्या से फैंस को कुछ बोलने को कहते हैं. साड़ी में सजी धजी तान्या अपना चूड़ा दिखाती हैं.
सामने आया तीसरी शादी का सच? वे कहती हैं- ''काम करके बहुत अच्छा लगा. हमारी शादी हुई है म्यूजिक वीडियो में. (तान्या की ये बात सुन अरमान मलिक अपनी हंसी नहीं रोक पाते) आपको म्यूजिक वीडियो देखना पड़ेगा. शॉक मत होइए. जरूर इस म्यूजिक वीडियो को देखें.''
तो फैंस चौंकने की जरूरत नहीं है अरमान मलिक की तीसरी शादी नहीं हुई है. ये बस प्रैंक टाइप था. उन्होंने म्यूजिक वीडियो में शादी की है, रियल लाइफ में नहीं. अरमान मलिक की सिर्फ दो ही पत्नियां हैं और नहीं. सॉन्ग 'कुछ रातें' हसमत सुल्ताना ने गाया है. इसमें तान्या चौहान और पायल मलिक ने एक्ट किया है.
बात करें अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ की तो, बहुत जल्द उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. वे एक-दो नहीं बल्कि तीन बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं. अरमान मलिक का पहली पत्नी पायल से एक बेटा है. अब पायल IVF की मदद से फिर से मां बन रही हैं. उनके जुड़वा बच्चे होने हैं. वहीं कई बार मिसकैरिज का दर्द झेलने के बाद अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका भी मां बनने वाली हैं. लोगों की ट्रोलिंग से दूर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











