
Sherni trailer: जंगल का टाइगर बना मुसीबत, तलाश में निकलीं विद्या बालन
AajTak
शेरनी एक मानव जाति और जानवरों के बीच संघर्ष के जटिल मुद्दों की खोज करती है. विद्या बालन एक वन अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो कई बाधाओं और दबावों के बावजूद, पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए, अपनी टीम और स्थानीय सहयोगियों के साथ काम करती है.
एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया है. ये फिल्म इस महीने की 18 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. विद्या बालन के साथ, शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे स्टार्स इस फिल्म में हैं. शेरनी के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. एक बार फिर विद्या बालन की इंटेंस एक्टिंग देखने को मिली है. विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जंगल के टाइगर इंसानों के लिए खतरा बन गए हैं. फिल्म के गाने भी एनर्जेटिक हैं.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












