
Shehzada: कार्तिक आर्यन का एक्शन, फैन्स के लिए बर्थडे गिफ्ट, कृति सेनन का भी जलवा
AajTak
कार्तिक आर्यन अपने बर्थडे पर फैन्स को ख़ास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैन्स की एनर्जी बढ़ जाएगी. 'शहजादा' में कार्तिक पहली बार धुआंधार एक्शन करने वाले हैं और फर्स्ट लुक वीडियो में उनका स्वैग धमाकेदार है. कृति सेनन भी फर्स्ट लुक वीडियो में बेहतरीन लग रही हैं.
'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस ख़ास मौके पर कार्तिक के फैन्स तो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्यार दे ही रहे हैं, मगर अब अपने बर्थडे पर कार्तिक ने भी फैन्स को शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है. कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ शेयर किया और इसमें उन्हें देखने के बाद जनता की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है.
'शहजादा' में कार्तिक की एंट्री ही धुआंधार एक्शन के साथ हो रही है और वो अपने एक्शन से गुंडों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. फर्स्ट लुक वीडियो में कार्तिक के कई एक्शन सीन्स भरे हुए हैं और एक-एक सीन के ख़त्म होने पर उनका जो फिनिशिंग पोज है वो जबरदस्त स्वैग से भरा हुआ है. कार्तिक की सोशल मीडिया फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके फैन्स के लिए अपने स्टार के बर्थडे पर इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता.
कार्तिक का धुआंधार एक्शन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्तिक अपने प्रॉपर बॉलीवुड हीरो वाले मोमेंट को भरपूर एन्जॉय कर रहे हैं. और यही बात उनकी एनर्जी भरी परफॉरमेंस में नजर आ रही है. 'शहजादा' के फर्स्ट लुक में पहले सीन से ही कार्तिक का फंडा एकदम साफ है- 'जब बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते... एक्शन करते हैं!' फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत जोरदार लग रहा है जो कार्तिक के स्वैग को और धांसू बना रहा है.
लेकिन मामला सिर्फ और सिर्फ एक्शन वाला ही नहीं है, उसमें रोमांस का तड़का भी पर्याप्त है. 'शहजादा' के फर्स्ट लुक वीडियो में कृति सेनन अपने ट्रेडमार्क स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं और उनकी एंट्री के बाद, 'सख्त लौंडा' बने एक्शन कर रहे कार्तिक आर्यन का रंग भी बदला दिख रहा है. यहां देखें 'शहजादा' का फर्स्ट लुक:
वैलेंटाइन्स डे पर राज करने आ रहा है 'शहजादा' डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स डे वाले दिन कार्तिक और कृति की ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. इस जोड़ी ने 2019 में 'लुका छुप्पी' में काम किया था और ये फिल्म बड़ी हिट रही थी. एक बार फिर दोनों के एकसाथ आने पर यकीनन बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो होगा ही.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









