
Shalini Passi: 49 साल की शालिनी पासी ट्रैवल के दौरान पीती हैं ये खास कॉफी, जानें क्या है इसकी खासियत
AajTak
Shalini Passi: 'Fabulous Lives vs. Bollywood Wives' फेम शालिनी पासी हमेशा अपने ग्लैमरस लुक और फिटनेस रूटीन को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका कहना है कि वे ट्रैवलिंग के दौरान कॉफी में नींबू का रस और काला नमक डालकर पीती हैं. ऐसे में आज हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि कॉफी में नींबू का रस डालकर पीना कितना सही है और इसके क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' फेम शालिनी पासी अपने स्टाइलिश लुक और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने डाइट और लाइफस्टाइल के बारे में बात की है. वे कहती हैं कि जब वह ट्रैवल कर रही होती हैं या फिर शूटिंग में होती हैं तो वे बीच-बीच में कॉफी में कुछ बूंदें नींबू का रस और थोड़ा काला नमक डालकर पीती हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे कि कॉफी में नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पीना कितना सही है और इससे क्या फायदे हो सकते हैं?
कॉफी में नींबू का रस मिलाना कितना सही है?
KIMS अस्पताल के डॉक्टर और चीफ चीफ डायटिशियन गुलनाज शेख के मुताबिक अगर इसे सीमित मात्रा में मिलाया जाए तो यह सेहत के लिए हानिकारक नहीं है. वे कहते हैं कि नींबू कॉफी को हल्का खट्टापन देता है और काला नमक स्वाद बढ़ाने में मदद करता है. लेकिन ज्यादा नींबू पीने से दांतों के इनैमल पर असर पड़ सकता है जबकि ज्यादा काला नमक शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ा सकता है. इसलिए बैलेंस जरूरी है. ऐसे में अगर आप कॉफी में नींबू का रस और काला नमक मिला रहे हैं तो मात्रा का ध्यान रखें.कॉफी में नींबू का रस और काला नमक डालने से क्या फायदे होते हैं?
ट्रैवल के दौरान हमारा रूटीन और खाने-पीने की आदतें अक्सर बदल जाती हैं जिसका असर डाइजेशन पर पड़ता है. ऐसे में कॉफी में थोड़ा नींबू का रस या काला नमक मिलाना कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है. गुलनाज शेख कहती हैं, इस तरह की कॉफी डाइजेशन के लिए तो अच्छी होती ही है साथ ही यह शरीर को हाइड्रेट और एनर्जेटिक भी बनाए रखने में मदद करती है. बस ध्यान रखें कि कॉफी के साथ खूब पानी पिएं और बैलेंस में खाना खाएं सिर्फ कैफीन पर डिपेंड न रहें.
गुलनाज शेख के मुताबिक, नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो इम्यूनिटी और डाइजेशन को सपोर्ट करते हैं. वहीं, काला नमक पेट फूलने या गैस बनने की समस्या से राहत दे सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










