
School Shutdown: जम्मू कश्मीर में भी कोरोना बेलगाम, सभी स्कूल इस डेट तक के लिए बंद
AajTak
School Shutdown: इससे पहले शनिवार को राज्य में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू को भी सील किया गया है. यूनिवर्सिटी में 43 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने आदेश दिए हैं कि सभी क्लासेज़ केवल ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.
School Shutdown: राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थान 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि 12वीं तक के सभी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे और इस दौरान कोई भी ऑन-कैंपस या इन-पर्सन पढ़ाई नहीं होगी. 18 अप्रैल के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा. इससे पहले शनिवार को राज्य में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू को भी सील किया गया है. यूनिवर्सिटी में 43 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने आदेश दिए हैं कि सभी क्लासेज़ केवल ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए अधिकांश राज्य अपने स्कूल और कॉलेज बंद कर चुके हैं. यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्कूल बंद हैं. छत्तीसगढ़ और पंजाब स्टेट बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को भी कोरोना के चलते स्थगित कर दिया है. बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में 1 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं. फिलहाल यहां एक्टिव केसलोड 6,755 पहुंच गया है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












