
Sawan Shivratri 2024: शिवरात्रि पर महादेव को राशिनुसार अर्पित करें ये चीजें, चार पहर की पूजन विधि भी जानें
AajTak
Sawan Shivratri 2024: कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है. इसलिए लोग सावन शिवरात्रि का उपवास रखते हैं और भोलेनाथ की विधिवत पूजा भी करते हैं. अगर सावन शिवरात्रि के दिन महादेव को राशिनुसार कुछ खास चीजें अर्पित की जाएं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Sawan Shivratri 2024: आज सावन माह की शिवरात्रि है. यह महादेव की उपासना का सबसे उत्तम दिन होता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है. इसलिए लोग सावन शिवरात्रि का उपवास रखते हैं और भोलेनाथ की विधिवत पूजा भी करते हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि अगर सावन शिवरात्रि के दिन महादेव को राशिनुसार कुछ खास चीजें अर्पित की जाएं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
शिवजी को राशिनुसार अर्पित करें ये चीजेंमेष- भगवान शिव को फूल अर्पित करें. इससे स्वास्थ्य और रोजगार की बाधाएं दूर होंगीवृष- शिवजी को दही और जल चढ़ाएं. इससे सम्पन्नता और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान मिलेगामिथुन- शिवजी को बेल पत्र अर्पित करें. इससे करियर और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होंगीकर्क- दूध मिश्रित जल अर्पित करें. स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटनाओं से रक्षा होगीसिंह- गन्ने का रस अर्पित करें. सम्पन्नता मिलेगी और संतान प्राप्ति सरल होगी.कन्या- भांग और धतूरा अर्पित करें. तनाव कम होगा. जीवन में स्थिरता आएगी.तुला- इत्र या सुगंध अर्पित करें. विवाह और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी.वृश्चिक- शिवजी को अबीर गुलाल अर्पित करें. विवाद, मुकदमेबाजी और तनाव से बचे रहेंगेधनु- शिवजी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. बाधाएं नहीं आएंगीमकर- शिवजी को तिल और जल अर्पित करें. संतान पक्ष और वैवाहिक पक्ष की समस्याओं में सुधार होगा.कुंभ- शिवजी को जल और बेल पत्र चढ़ाएं. मानसिक शांति और क्रोध पर नियंत्रण मिलेगा.मीन- शिवजी को चंदन अर्पित करें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन की कमी नहीं होगी.
चार पहर ऐसे करें शिवजी की पूजा सावन शिवरात्रि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. फिर शिव पूजा का संकल्प लें. शिवजी को जल अर्पित करें. इसके बाद पंचोपचार पूजन करके शिव मंत्रों का जाप करें. फिर रात में शिव मंत्रों के अलावा रुद्राष्टक या शिव स्तुति का पाठ भी कर सकते हैं. अगर आप चार पहर पूजन करते हैं तो पहले पहर में दूध, दूसरे में दही, तीसरे में घी और चौथे में शहद से पूजन करें. हर पहर में जल का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
दिव्य मंत्रों का करें जाप
1. महामृत्युंजय मंत्र- इस मंत्र का जाप नियमित जाप करने से रोग, दोष और सभी तरह के सकंटों का नाश हो जाता है. - ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
2. शिव गायत्री मंत्र- गायत्री मंत्र का जाप करने से पितृ दोष, कालसर्प दोष, राहु केतु तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. - ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










