
Sawan 2025: श्रावण मास में जरूर लें ये 5 संकल्प, भगवान शिव कर देंगे जीवन का उद्धार
AajTak
Sawan 2025: हिंदू धर्म में सावन माह और सोमवार का खास महत्तव है. मान्यता है कि सावन मास में संकल्प लेने से न सिर्फ मन को शांति मिलेगी, बल्कि आत्मिक विकास भी होता है. ऐसे कुल 5 संकल्प हैं जो बेहद खास माने जाते हैं. तो आइये जानते हैं उन पांचों संकल्प के बारे में.
Sawan 2025: सावन मास भगवान शिव को समर्पित खास महीना है. इस पूरे महीने में पूजा, व्रत और अभिषेक का बड़ा महत्व होता है. मान्यता है कि अगर इस शुभ समय में आप एक संकल्प लेकर नियमपूर्वक साधना करें तो न सिर्फ मन को शांति मिलेगी, बल्कि आत्मिक विकास भी होता है. आइए जानते हैं श्रावण के इस पवित्र महीने में कौन से 5 आसान लेकिन असरदार संकल्प लिए जा सकते हैं. साथ ही स्टोरी में ये भी जानेंगे कि सावन के सोमवार इतने अहम क्यों होते हैं. सबसे पहले जानते हैं पांच संकल्पों के बारे में
1. ब्रह्म मुहूर्त में जागकर साधना संकल्प लें श्रावण मास के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त (सूर्योदय से 45 मिनट पूर्व) में उठें और संकल्प लें. संकल्प का मतलब किसी व्रत, साधना या सेवा का दृढ़ निश्चय लेना है. दाहिने हाथ में चावल और गंगाजल लेकर आंखें बंद करें. इस दौरान अंगूठा और तर्जनी उंगली मोड़ें रखें. भगवान शिव के मंत्र का जाप करें. महादेव को उनका प्रिय भोग लगाएं और व्रत-उपासना करें. अगर आपने एक बार ये संकल्प ले लिया तो उसे तोड़ें नहीं, बल्कि निरंतर करते रहें.
2. प्राणायाम/योग
प्रत्येक दिन कम से कम 45 मिनट तक प्राणायाम या सौम्य योगासन करें. इससे शरीर और मन दोनों की ऊर्जा शुद्ध होती है और ध्यान की गहराई बढ़ती है. यह अभ्यास विशेषकर ब्रह्म मुहूर्त में करना अत्यंत लाभकारी होता है.
3. ध्यान (ध्यान विधि) साफ, शांत स्थान पर पीठ सीधी करके बैठें और आंखें बंद करें. "ॐ नमः शिवाय" या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और अपने श्वास पर ध्यान केंद्रित करें. आप 11, 21, 51 या 108 माला जप कर सकते हैं. इसे आप दिन या सप्ताह में भागों में भी पूरा कर सकते हैं.
4. सोमवार या पूरे मास उपवास रखें उपवास शरीर और मन दोनों की शुद्धि का माध्यम है. आप केवल सोमवार को फलाहार व्रत रख सकते हैं. यदि आप पहली बार उपवास रख रहे हैं तो फलाहार (फल, दूध आदि) से शुरुआत करें. यह उपवास तप की भावना को जागृत करता है.

बेंगलुरु के कंस्ट्रक्शन साइट्स और स्थानीय बाजारों में चिपकी बड़ी-बड़ी, पूरी तरह खुली आंखों वाली एक रहस्यमयी महिला की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन पोस्टर्स ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है और इंटरनेट पर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर यह महिला कौन है और उसकी तस्वीर हर जगह क्यों दिखाई दे रही है.

Honor Power 2 स्मार्टफोन 10,080 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो इसका सबसे खास फीचर है. इस स्मार्टफोन में 80W का फास्ट चार्जर और 27W का रिवर्स चार्जर आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 8500 Elite चिपसेट के साथ आता है. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.

लालू यादव के नाती आदित्य क्यों ले रहे हैं सिंगापुर में मिलिट्री ट्रेनिंग? जानें ट्रेनिंग का उद्देश्य
आदित्य सिंगापुर में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह वहां के कानून के अनुसार अनिवार्य ट्रेनिंग है, न कि किसी देश की सेना में स्वैच्छिक भर्ती. यह भारतीय सेना की भर्ती नहीं है. ट्रेनिंग का मकसद अनुशासन, फिटनेस और नेतृत्व कौशल विकसित करना है. उनकी मां रोहिणी आचार्य ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.










