
Samsung की बड़ी तैयारी, नए अवतार में आ रहा Bixby, मिलेंगे ChatGPT जैसे फीचर्स
AajTak
Samsung ने कंफर्म किया है कि वह अपने वॉयस असिस्टेंट Bixby को नए फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है. यह अपडेट कंपनी के Large language model (LLM) के साथ किया जाएगा. Samsung Bixby को generative AI की खूबियां देखने को मिलेंगे. कंपनी का प्लान है कि वर्चुअल असिस्टेंस में ऐसी खूबियों को शामिल किया जाए, जिससे वह नेचुरल लैंग्वेज कमांड को भी आसानी से समझ सकेगी.
टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म Google और Apple हैं और वे अपने वॉयस असिस्टेंट को अपग्रेड करने में लगे हैं. ऐसे में Samsung कहां पीछे रहने वाला है. कोरियाई कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह अपने वॉयस असिस्टेंट Bixby को नए फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है. यह अपडेट कंपनी के Large language model (LLM) के साथ किया जाएगा.
Google जहां Gemini के रूप में नया AI तैयार कर रहा है, वहीं Apple ने हाल ही में ऐलान किया था कि Siri में AI फीचर्स को शामिल किया जाएगा. अब सैमसंग के टॉप ऑफिसर ने Bixby को लेकर जानकारी दी है.
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के MX बिजनेस हेड और प्रेसिडेंट TM Roh ने बताया कि कंपनी साल 2024 में अपग्रेडेड Bixby का ऐलान किया जाएगा. इसे LLM के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
न्यू अपग्रेड के बाद Samsung Bixby को generative AI की खूबियां देखने को मिलेंगे. कंपनी का प्लान है कि वर्चुअल असिस्टेंस में ऐसी खूबियों को शामिल किया जाए, जिससे वह नेचुरल लैंग्वेज कमांड को भी आसानी से समझ सकेगी और ज्यादा एक्युरेटे रिस्पोंस दे सकेगी. इसके अलावा कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यूजर्स को वह अलग-अलग वॉयस असिसटेंड के ऑप्शन भी देगी, जिन्हें सैमसंग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे. जैसे Google का AI Assistant आदि. सैमसंग ने वॉयस असिस्टेंट Bixby का ऐलान साल 2017 में किया था. इसे सबसे पहले Samsung Galaxy S8 के साथ पेश किया था.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch Ultra First Impressions: क्या Apple को टक्कर दे पाएगी सैमसंग की सबसे महंगी वॉच?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










