
Samantha से अलग होने के बाद बिखर गए Naga Chaitanya, दूसरी शादी करने की है प्लानिंग?
AajTak
सुनने में आया है कि नागा चैतन्या फिर से सेटल डाउन होने और दूसरी शादी के लिए खुद को इमोशनली और मेंटली तैयार कर रहे हैं. अब नागा के फिर से शादी करने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. बात करें नागा और समांथा की तो, 2017 में गोवा में उन्होंने धूमधाम से शादी की थी. इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
कभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रही समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) का अलग होना फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था. #ChaySam की शादी टूटने पर फैंस काफी दुखी हुए थे. फिल्मी गलियारों में अब नागा चैतन्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अटकलें हैं कि पहली शादी टूटने के बाद नागा बिखर गिए हैं. वे अकेले पड़ गए हैं. ऐसे में वे दूसरी शादी के बारे में सोच रहे हैं.
नागा से नहीं झेली जा रही तन्हाई!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) फिर से शादी कर सकते हैं. ये वास्तव में काफी सरप्राइजिंग है. हालांकि इस बात को लेकर अभी तक ना ही नागा चैतन्या और ना ही उनके परिवार की तरफ से कोई कंफर्मेशन आया है. रिपोर्ट का कहना है कि समांथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्या टूट गए हैं. वे काफी अकेला और डीमोटिवेटेड फील कर रहे हैं. वे फिर से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि नागा चैतन्या किसी एक्ट्रेस से शादी करेंगे या किसी और से.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान ने शहनाज गिल को प्यार से लगाया गले, फैंस बोले- बादशाह के साथ क्वीन
धूमधाम से हुई थी नागा-समांथा की शादी
सुनने में आया है कि नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) फिर से सेटल डाउन होने और दूसरी शादी के लिए खुद को इमोशनली और मेंटली तैयार कर रहे हैं. अब नागा के फिर से शादी करने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. बात करें नागा और समांथा की तो, 2017 में गोवा में उन्होंने धूमधाम से शादी की थी. इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की जाती है. वे कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अक्टूबर 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था.













