Russia Protest Video: रूस में लोगों ने यूक्रेन में हो रहे हमले का किया विरोध, देखें वीडियो
AajTak
आज जंग के मैदान का पांचवां दिन है, लेकिन हर दिन यूक्रेन की जमीन को नए जख्म दिए जा रहे हैं. कीव के हालात बदतर हैं. जैसे ही आजतक के संवाददाता कीव में बाहर निकले उन्हें पहले हाथ खड़े करने को कहा गया, जिसके बाद पहचान पूछी गई. रूस लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर हमले करे जा रहा है. इसको लेकर रूस के लोगों ने यूक्रेन में हो रहे हमले का विरोध किया है. हमले के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाते हुए कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही, कुछ लोग फूल लेकर मॉस्को में यूक्रेन दूतावास पहुंचे. देखें ये वीडियो.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.