
Rupee Fall: रुपया जमीन पर... कैसे उठेगा, कौन उठाएगा? जानिए गिरावट से क्या बड़ा खतरा
AajTak
Rupee Fall Against Dollar: इंडियन करेंसी 'रुपया' में लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है और इसके अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90 तक टूटने की आशंका जताई जा रही है.
भारतीय करेंसी रुपया (Indian Currency Rupee) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और ये संभल नहीं पा रहा है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ये 89.60 के लाइफ टाइम लो-लेवल तक टूट चुका है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये 90 के स्तर तक फिसल सकता है. किसी भी देश की करेंसी का टूटना उसकी इकोनॉमी से साथ ही देश के निवासियों के लिए भी ठीक नहीं है और इसके एक नहीं, बल्कि कई साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं. ऐसे में रुपया के टूटने के सिलसिले पर ब्रेक लगना जरूरी है, नहीं ये तो बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. रुपया में गिरावट को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
इस साल भरभराकर फिसला रुपयाभारतीय रुपया के लिए साल 2025 खराब साबित हो रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले अब तक 4.5% से ज्यादा फिसल चुका है. रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें, तो रुपये के 90 के स्तर तक फिसलने की आशंका बनी हुई है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 98 पैसे टूटकर 89.66 प्रति डॉलर के अपने सबसे लो-लेवल पर बंद हुआ था. हालांकि, सोमवार को ये 89.46 पर ओपन हुआ.
क्या है Rupee में गिरावट के बड़े कारण? बात करें, इंडियन करेंसी में लगातार जारी गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में, तो एक नहीं बल्कि कई वजह सामने आती हैं. इनमें घरेलू और विदेशी बाजारों में बड़ी बिकवाली का दबाव और व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं भी हैं. रिपोर्ट में कारोबारियों के हवाले से कहा गया कि पोर्टफोलियो से धन निकासी, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते (India-US Trade Deal) को लेकर अनिश्चितता का कायम रहना और केंद्रीय बैंक द्वारा प्रमुख स्तर पर बचाव के उपायों में कमी के कारण रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है.
कारोबारियों और विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ (US Tariff On India) के कारण व्यापार और पोर्टफोलियो फ्लो पर बड़ा असर पड़ा है, जिससे रुपया पर दबाव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते के पूरा होने से मुद्रा को फिर से मजबूत होने में मदद मिल सकती है. वहीं फॉरेन करेंसी एडवाइजर फर्म IFA Global के सीईओ अभिषेक गोयनका ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि रुपया 88.80-90.00 के नए स्तर पर स्थिर होगा.
कांग्रेस का सरकार पर निशाना Congress ने सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 'Free Fall' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है और साल 2013 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी रुपये को लेकर की गई टिप्पणी को याद करने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने UPA सरकार के दौरान ऐसी ही स्थिति का मजाक उड़ाया था.
सरकार पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'Dollar के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है. अब यह 90 रुपये के निचले स्तर को पार करने वाला है.' उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री को जुलाई 2013 की अपनी टिप्पणी याद है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












