
Ruchi Soya ने कराई जबरदस्त कमाई, नए शेयर लिस्ट होते ही 4000 रुपये का मुनाफा
AajTak
Ruchi Soya Listing: आज नए शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई. इस हिसाब से एक लॉट FPO में शेयर अलॉटमेंट वालों को 4000 रुपये से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिला है.
Ruchi Soya के FPO में पैसे लगाने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. 30 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर नए शेयरों की लिस्टिंग हुई. ऐसे में FPO निवेशकों को लिस्टिंग के मौके पर ही मोटा पैसा बन गया है. दरअसल, Ruchi Soya के FPO का प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को एक लॉट के लिए 13,650 रुपये लगाने पड़े थे. आज नए शेयरों की लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई. इस हिसाब से एक लॉट FPO में शेयर अलॉटमेंट वालों को 4000 रुपये से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिला है.
आज सुबह रुचि सोया के स्टॉक 9.15 बजे BSE पर 855 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ मिनट में ही 885 रुपये का हाई बनाया. फिलहाल 855 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बेल (Bell) बजाकर नए शेयरों की शेयर बाजार में एंट्री कराई.
कंपनी का मार्केट कैप (Ruchi Soya Market Cap) इजाफा नए शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही Ruchi Soya कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. स्टॉक के 52-वीक हाई की बात करें तो 9 जून, 2021 को कंपनी का शेयर 1,377 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, 22 अप्रैल, 2021 को यह 619 रुपये के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था.
बता दें, रुचि सोया कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 24 मार्च को FPO खुला था. कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है. पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की स्वामित्व वाली रुचि सोया एडिबल ऑयल से जुड़ी प्रमुख कंपनियों में शामिल है. पिछले दिन बाबा रामदेव ने कहा था कि रुचि सोया कंपनी का जल्द विस्तार किया जाएगा, और इसकी पकड़ को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
2019 में बाबा रामदेव ने खरीदी कंपनी गौरतलब है कि पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 98.90 फीसद हिस्सेदारी है. अगले तीन सालों में प्रमोटर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 फीसदी लानी है.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.











