RRB Group D Exam 2021: ऐसे होगा एग्जाम, मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, जानें- पूरी डिटेल
AajTak
RRB Group D Exam 2021: उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के चलते एग्जाम कई फेज़ में आयोजित होंगे और परीक्षा से 4 दिन पहले एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. जानिए- एग्जाम से जुड़ी डिटेल.
RRB Group D Exam Details 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)जल्द ही ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षाएं आयोजित करेगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम का शेड्यूल जल्द ही जारी होगा. एग्जाम से पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के चलते एग्जाम कई फेज़ में आयोजित होंगे और परीक्षा से 4 दिन पहले एग्जाम एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. जानिए- एग्जाम से जुड़ी डिटेल.
RRB Group D एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के साथ फ्री ट्रैवल पास भी जारी किए जाएंगे. बोर्ड कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी तक आने जाने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी उपलब्ध कराएगा. इसकी मदद से उम्मीदवार एग्जाम देने के लिए मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि फ्री ट्रैवल पास आरक्षित कैटेगरी के केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया होगा. एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय ही ट्रैवल पास के लिए आवेदन करना था.
उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने यह सूचना भी दी है कि बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा रहा है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और इसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. बगैर वैध एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि अभी तक एग्जाम एडमिट कार्ड को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है मगर एग्जाम से 4 दिन पहले कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे. इसकी जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











