
Rohit Sharma, IND vs AUS Test 4: पिछली 14 पारियों में बस 11 का एवरेज, कमिंस के सामने तो गायब ही हो जाता है रोहित का 'फायर'...आंकड़े कर देंगे हैरान
AajTak
Rohit Sharma Test Last 14 Innings: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर निराश किया. वह बेहद सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कप्तान रोहित अपने बल्ले का जौहर कब दिखाएंगे? हैरानी की बात यह रही कि कमिंस के खिलाफ वह उस पुल शॉट पर आउट हुए, जो रोहित का ट्रेडमार्क शॉट माना जाता है.
Rohit Sharma vs Pat Cummins: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 दिसंबर) रोहित शर्मा जिस तरह पैट कमिंस की गेंद MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर आउट हुए, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. कमिंस की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' (बाउंसर) गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. यहां ध्यान देने वाली बात है इसी तरह की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' गेंद को रोहित स्टैंड में पहुंचाने का माद्दा रखते हैं. यह सब हमने कई बार देखा है.
कुल मिलाकर अगर रोहित के आउट होने वाले वीडियो को देखें तो यह साफ है कि वह शॉट जल्दी अटेम्प्ट कर बैठे. नतीजतन आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कि आखिर रोहित को ऐसा क्या हुआ है? क्या वह वाकई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
रोहित चाहते थे तो ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर से सीख सकते थे, जिसने पहली पारी में पिच पर रुकने का जज्बा दिखाया. पहले गेंदें खेलीं, फिर रन बनाए. पर रोहित जल्दीबाजी में शॉट खेलने के चक्कर में वो एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार बन बैठे. एडिलेड और ब्रिस्बेन में रोहित जहां निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं वो मेलबर्न टेस्ट में ओपन करने आए. उनसे उम्मीद थी कि यशस्वी के साथ मिलकर ठोस शुरुआत देंगे. पर ये सारी उम्मीदें मैच के दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने तार-तार कर दीं. रोहित ने महज 3 रन बनाए और 5 गेंदों का सामना किया. रोहित ने BGT सीरीज की अब तक 4 पारियों में कुल 22 रन बनाए हैं. जो रोहित के कैलिबर के हिसाब से तो कतई नहीं है.
कमिंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं रोहित रोहित की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं. अब तक दोनों के बीच 13 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है. जहां रोहित ने कुल मिलाकर 199 गेंदें खेली हैं. इन 199 गेंदों पर रोहित के बल्ले से 127 रन आए हैं. लेकिन इस दौरान हिटमैन रोहित 7 बार कमिंस के जाल में फंसकर आउट हुए हैं.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.






