
Rocketry में शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज, छोटे रोल से किया बड़ा कमाल, फैंस बोले- किंग...
AajTak
किंग खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं. इसलिये फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार है. पर ये क्या शाहरुख खान ने पठान से पहले स्क्रीन पर आकर सबको सरप्राइज कर दिया.
इस शुक्रवार आर माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट थिएटर्स में रिलीज हो गई. रॉकेट्री में आर माधवन ने एक वैज्ञानिक नम्बि नारायणन का रोल अदा किया है. फिल्म को तमिल के साथ हिंदी और इंग्लिश में भी रिलीज किया गया. साइंटिस्ट के रोल में आर माधवन दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. ट्विस्ट तो तब आया जब फिल्म के बीच लोगों ने कैमियो रोल में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को देखा.
माधवन की फिल्म में किंग खान किंग खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं. इसलिये फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन शाहरुख खान ने पठान से पहले स्क्रीन पर आकर सबको सरप्राइज कर दिया. हां जी, सही पढ़ा आपने. जिन लोगों ने अब तक रॉकेट्री नहीं देखी है, उन्हें जानकर खुशी होगी कि माधवन की फिल्म में बॉलीवुड बादशाह ने छोटा सा रोल अदा किया है.
कहां हैं Hina फिल्म की एक्ट्रेस? अदनान सामी, जावेद जाफरी से हुई शादी फिर तलाक
रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट में शाहरुख खान ने कैमियो रोल किया है. फिल्म में उन्हें नम्बि का इंटरव्यू लेते हुए दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान का किरदार छोटा, लेकिन बढ़िया है. काफी इंतजार के बाद शाहरुख को बड़े पर्दे पर देख कर उनके फैंस अपना एक्साइटमेंट नहीं रोक पाये. कैमियो रोल से शाहरुख खान ने फिर साबित कर दिया कि किंग हमेशा किंग ही रहता है.
और हां ये ट्वीट इस बात के गवाह हैं कि शाहरुख के प्रति फैंस का क्रेज कभी कम नहीं होने वाला है-
Die or admit Shah Rukh Khan's 10 minutes cameo in #RocketryTheNambiEffect is better than some people's whole career. pic.twitter.com/nfxbIqgNR6

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










