
RIL Market Cap: मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने किया गजब, एक दिन में 1020000000000 रुपये की कमाई!
AajTak
मार्केट की इस शानदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यानी निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इसमें से अकेले RIL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ बढ़ा है.
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में दमदार तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग और हैवीवेट स्टॉक्स के दम पर बाजार में रैली देखने को मिली. खासकर मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से देश की नंबर 1 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली. इस तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.
कारोबार के अंत में RIL के शेयर 6.80 फीसदी चढ़कर 2,890.10 रुपये पर बंद हुआ. वहीं इंट्राडे में इसने 2,905 रुपये के रिकॉर्ड हाई को भी छुआ. स्टॉक का 52वीक लो 2,180 रुपये है. पिछले एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11.58 फीसदी चढ़ा है. आज की तेजी से RIL का 1.20 लाख करोड़ (1020000000000 रुपये) का मार्केट कैप बढ़ा, यानी एक दिन मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. रिलायंस का जितना आज मार्केट कैप बढ़ा है, उतना टाटा की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) का कुल मार्केट कैप है.
RIL के मार्केट कैप में जोरदार उछाल
बता दें, मार्केट की इस शानदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यानी निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इसमें से अकेले RIL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ बढ़ा है, जो कि 20 फीसदी हिस्सा है.
दरअसल, खबरों के मुताबिक रिलायंस (Reliance) के शेयरों में यह तेजी ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के बाद आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) की इंडिया यूनिट की खरीद को लेकर रिलायंस (Reliance) के साथ चल रही बातचीत में कंबाइंड एंटिटी का लक्ष्य 11 अरब डॉलर का वैल्यूएशन करना है, जिसमें डिज्नी की 40 फीसदी हिस्सेदारी है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास एंटिटी में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी और यह डील फरवरी में फाइनल हो सकती है.
इंडेक्स में भी प्री-बजट रैली

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











