
RIL Market Cap: मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने किया गजब, एक दिन में 1020000000000 रुपये की कमाई!
AajTak
मार्केट की इस शानदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यानी निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इसमें से अकेले RIL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ बढ़ा है.
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में दमदार तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग और हैवीवेट स्टॉक्स के दम पर बाजार में रैली देखने को मिली. खासकर मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से देश की नंबर 1 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली. इस तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.
कारोबार के अंत में RIL के शेयर 6.80 फीसदी चढ़कर 2,890.10 रुपये पर बंद हुआ. वहीं इंट्राडे में इसने 2,905 रुपये के रिकॉर्ड हाई को भी छुआ. स्टॉक का 52वीक लो 2,180 रुपये है. पिछले एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11.58 फीसदी चढ़ा है. आज की तेजी से RIL का 1.20 लाख करोड़ (1020000000000 रुपये) का मार्केट कैप बढ़ा, यानी एक दिन मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. रिलायंस का जितना आज मार्केट कैप बढ़ा है, उतना टाटा की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) का कुल मार्केट कैप है.
RIL के मार्केट कैप में जोरदार उछाल
बता दें, मार्केट की इस शानदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यानी निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इसमें से अकेले RIL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ बढ़ा है, जो कि 20 फीसदी हिस्सा है.
दरअसल, खबरों के मुताबिक रिलायंस (Reliance) के शेयरों में यह तेजी ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के बाद आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) की इंडिया यूनिट की खरीद को लेकर रिलायंस (Reliance) के साथ चल रही बातचीत में कंबाइंड एंटिटी का लक्ष्य 11 अरब डॉलर का वैल्यूएशन करना है, जिसमें डिज्नी की 40 फीसदी हिस्सेदारी है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास एंटिटी में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी और यह डील फरवरी में फाइनल हो सकती है.
इंडेक्स में भी प्री-बजट रैली

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










