
Redmi से लेकर Vivo तक, भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होंगे 5 फोन, मिलेगा 200MP कैमरा, जानिए नाम, फीचर्स
AajTak
भारत में 4 जनवरी बड़ी ही खास रहने वाली है. इस दिन भारत में टोटल 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. दरअसल, Xiaomi अपनी Redmi Note 13 5G सीरीज और Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने जा रहे हैं. इन सीरीज के तहत टोटल 5 फोन लॉन्च होंगे. Redmi के हैंडसेट में 200MP का कैमरा नजर आएगा. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
नए साल के पहले सप्ताह में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. भारत में 4 जनवरी को टोटल 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. इसमें Xiaomi के Redmi से लेकर Vivo तक के फोन शामिल हैं. भारत में ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इन हैंडसेट की जानकारी सामने आ चुकी है. कई हैंडसेट की संभावित कीमत भी सामने आ चुकी है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Xiaomi पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह Redmi Note 13 5G सीरीज को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च करेगी. इसके अलावा चीनी हैंडसेट वीवो भी जानकारी दे चुका है कि भारत में 4 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 से पर्दा उठाने जा रही है.
भारत में 4 जनवरी को टोटल 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. इसमें Redmi Note 13 5G सीरीज के तहत तीन हैंडसेट लॉन्च होंगे , जबकि Vivo X100 सीरीज में दो हैंडसेट दस्तक देंगे. बताते चलें कि Vivo X100 को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
Redmi Note 13 5G सीरीज में तीन हैंडसेट होंगे, जिसका दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा चुका है. इसमें Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और तीसरा Redmi Note 13 Pro + 5G होगा.
Redmi Note 13 Pro + 5G ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिसके कई स्पेसिसिफिकेशन का खुलासा हो चुका है. in.event.mi.com पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, 200MP का रियर कैमरा दिया है, जो कई अच्छे फीचर्स और सेंसर के साथ दस्तक देगा. कंपनी का दावा है कि यह MediaTek 7200 Ultra 5G के साथ आने वाले दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आ रहे कमाल के फीचर, 2024 में मिलेंगे यूजरनेम से AI Bots तक कई ऑप्शन

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












