
RBI के फैसले से पहले कंफ्यूज हुआ स्टॉक मार्केट, इन शेयरों में आई बड़ी गिरावट
AajTak
भारतीय रिजर्व बैंक आज रेपोे रेट को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं, उससे पहले ही शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक टूट गया था, लेकिन अभी तेजी पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक आज रेपो रेट पर फैसले का ऐलान करेगे. इससे पहले ही शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक टूट गया, जबकि निफ्ट में 40 अंकों की गिरावट आई थी. लेकनि अभी तेजी के साथ निफ्टी 26000 के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 85283 पर बना हुआ है.
बीएसई सेंसेक्स के 14 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 16 शेयरों में शानदार उछाल आई है. बैंकिंग, डिफेंस और आईटी शेयर इस तेजी को लीड कर रहे हैं. सबसे ज्यादा उछाल जोमैटो, बीईएल और बजाज फाइनेस जैसे शेयरों में देखी जा रही है. रिलायंस, ट्रेंट, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के श्ेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट है.
ये शेयर सबसे ज्यादा टूटे हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में आज करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है, जो अभी 20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह, Kaynes Technology India के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. इंडिया सीमेंट और राउट मोबाइल के शेयर में 4 फीसदी की कमी आई है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












