
Rakhi Sawant ने लगाई उठक बैठक-मांगी माफी, बोलीं- सलमान भाई का पीछा छोड़ दो
AajTak
हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए राखी पूरी तरह से सलमान को सपोर्ट करती दिखीं. साथ ही उन्होंने बिश्नोई गैंग से रिक्वेस्ट की कि एक्टर एक बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्हें मारने की किसी को सोच भी नहीं लानी चाहिए. राखी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो सलमान को कुछ ना करने की बात कर रही हैं.
सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में एक्टर को एक ई-मेल रिसीव हुआ, जिसमें लिखा गया कि तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा. हालांकि सलमान तो लगातार मिलती इन धमकियों से दूर दिख रहे हैं और अपने डर को जाहिर नहीं होने दे रहे हैं, लेकिन उनकी वेल विशर राखी सावंत अपने सलमान भाई के लिए बेहद डर गई हैं और बिश्नोई समाज से माफी मांग रही हैं.
भाई के लिए डर में राखी
हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए राखी पूरी तरह से सलमान को सपोर्ट करती दिखीं. साथ ही उन्होंने बिश्नोई गैंग से रिक्वेस्ट की कि एक्टर एक बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्हें मारने की किसी को सोच भी नहीं लानी चाहिए. राखी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो सलमान को कुछ ना करने की बात कर रही हैं. राखी उठक-बैठक करके माफी तक मांग रही हैं.
राखी ने कहा- मैं सलमान भाई की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं. मेरे भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो. मैं कहती हूं सलमान एक नेक इंसान हैं. गरीबी का दाता है. एक लेजेंड हैं. सलमान के लिए दुआ करो, वो लोगों के लिए इतना करते हैं. मैं चाहती हूं सलमान भाई के दुश्मनों की आंखें फूट जाए. उनकी याद्दाश्त शक्ति खत्म हो जाए. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं, कोई मेरे सलमान भाई के लिए बुरा ना सोचे.
मेरे भाई के पीछे क्यों पड़े हो?
इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान की टाइट सिक्योरिटी और हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के दिए इंटरव्यू पर कमेंट किया. एक्ट्रेस ने कहा- मैं ये कहना चाहती हूं उन लोगों को जो सलमान भाई के खिलाफ इंटरव्यू दे रहे हैं कि उन्होंने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा? क्यों मेरे भाई के पीछे हाथ धो के पड़े हो. वो बहुत नेक इंसान हैं. उनका पीछा प्लीज छोड़ दो. सलमान इतने अमीर हैं. वो लोगों के लिए सब करते हैं. उन्होंने मेरी मां के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसा बोलते हुए राखी ने उठक-बैठक तक लगाई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










