
Rajya Sabha News: भाजपा-कांग्रेस ने राज्यसभा कैंडिडेट की घोषणा की, ये है लिस्ट
AajTak
Rajya Sabha News: राज्यसभा में 6 राज्यों की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. इसके लिए पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं. कांग्रेस और भाजपा ने अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है.
Rajya Sabha News: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने भी असम और केरल से अपने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने असम से रिपुन बोरा और जेबी माथेर को केरल से अपना कैंडिडेट बनाया है.
बता दें कि डॉ. सिकंदर कुमार वर्तमान में एचपीयू के कुलपति के तौर पर कार्यरत हैं. वह हमीरपुर संसदीय सीट से संबंध रखते हैं. देश के कई राज्यों में राज्यसभा की सीट खाली हो रही हैं. अभी हिमाचल की 3 राज्यसभा सीटों में कांग्रेस के आनंद शर्मा भी राज्यसभा के सांसद हैं. उनकी जगह अब डॉ. सिकन्दर कुमार का राज्यसभा जाना लगभग तय है. जेपी नड्डा, इंदु गोस्वामी के बाद तीसरी सीट पर भी भाजपा का कब्जा हो सकता है.
वहीं एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बोरा और माथेर की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. बता दें कि 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होगा.
गौरतलब है कि असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड और त्रिपुरा के सदस्य जहां 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वहीं पंजाब के पांच सदस्य 9 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











