
Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, AIIMS के डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
AajTak
Raju Srivastav In ICU: राजू श्रीवास्तव का AIIMS में इलाज चल रहा है. वे अभी भी ICU में हैं. ताजा जानकारी में पता चला है कि राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है. परिवारवाले और तमाम फैंस राजू की सलामती की दुआएं कर रहे है कि राजू जल्दी से ठीक होकर अपने घर आ जाएं.
Raju Srivastav Health Update: लोगों को अपने जोक्स और मजाकिया अंदाज से हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. कई दिनों से राजू श्रीवास्तव AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. राजू की सेहत को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है.
AIIMS के डायरेक्टर ने दी राजू की हेल्थ अपडेट
AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव की कंडीशन के बारे में ताजा जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजू की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है, इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं.
राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत की खबर जानकर कॉमेडियन के तमाम फैंस मायूस हो गए हैं. दरअसल, बीते दिन राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा था- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है. उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं.
राजू की सेहत में सुधार की खबर सामने आने के बाद कॉमेडियन की फैंस ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब फिर से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस खबर ने फैंस की टेंशन को फिर से बढ़ा दिया है. देशभर के लोग राजू के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं. राजू की फैमिली ने भी बीते दिन उनकी अच्छी सेहत के लिए पूजा रखी थी.
कब और कैसे बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत? राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ था और वे नीचे गिर गए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए. राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं. बेस्ट डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है उन्हें हर पल मॉनेटिरिंग कर रही है.

शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' पर विवाद, कौन था खूंखार गैंगस्टर हुसैन उस्तारा, जिसने दाऊद से ली सीधी टक्कर
फिल्म 'ओ रोमियो' 13 फरवरी को रिलीज हो रही है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की लाइफ से इंस्पायर बताई जा रही है. शाहिद कपूर की फिल्म पर विवाद भी गरमाया हुआ है. लेकिन इससे पहले रिपोर्ट में जानते हैं कौन था हुसैन उस्तारा?

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.











