
Rajeev Sen-Charu Asopa का तलाक कैंसिल होने से खुश हैं Sushmita Sen, कही ये बात
AajTak
गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. चारु और राजीव के इस फैसले को सुष्मिता सेन ने काफी पसंद किया है. उन्होंने चारु की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी शादी को बनाए रखने का ऐलान कुछ दिन पहले किया था. गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव और चारु ने ऐलान किया था कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं. साथ ही दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया है. इसे लेकर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आ गया है.
सुष्मिता ने दिया ये रिएक्शन
गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'शादियां आसमानों में बनती है, लेकिन उन्हें चलाना हमारी जिम्मेदारी होती है. हां हमने कहा था कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं और हमने सोचा था कि हम डेड एन्ड पर पहुंच गए हैं और आगे कुछ नहीं है. तलाक एक ऑप्शन था जिसके बारे में हम सोच रहे थे. अब मुझे खुशी हो रही है बताते हुए कि हमने अपनी शादी को बरकरार रखने का फैसला किया है.'
चारु और राजीव के इस फैसले को सुष्मिता सेन ने काफी पसंद किया है. उन्होंने चारु की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया था. सुष्मिता ने भाई और भाभी को बधाई देते हुए लिखा, 'मैं आप तीनों के लिए बेहद खुश हूं. दुगा दुगा शोना.' इसके जवाब में चारु असोपा ने लिखा, 'थैंक यू दीदी. आपको बहुत सारा प्यार.'
गणेश चतुर्थी को किया सेलिब्रेट
अपनी शादी को दूसरा चांस देने वाले पोस्ट के एक दिन बाद चारु असोपा ने एक व्लॉग वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे उनके परिवार ने मिलकर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तैयारी की. वीडियो में राजीव सेन अपनी बेटी जिआना के बालों में हेयर क्लिप लगाते नजर आए थे. राजीव बेटी के बालों में क्लिप नहीं लगा पा रहे थे, तो चारु ने उनका मजाक भी उड़ाया था. वीडियो में दोनों को साथ हंसते हुए भी देखा गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










