
Raj Thackeray performs Hanuman Puja: हनुमान चालीसा का पाठ करने पुणे पहुंचे राज ठाकरे, की महाआरती
AajTak
आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर अजान के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. शनिवार शाम को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे जहां भारी संख्या में एमएनएस कार्यकर्ता मौजूद हैं. राज ठाकरे ने वहां एमएनएस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हनुमान जी की महाआरती की. हाल ही में उन्होंने राज्य सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर कहा था कि इन्हें बंद किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे. इसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को राज ठाकरे पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती की. देखें ये वीडियो.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

इंदौर के सर्राफा बाजार में लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर टंगा बैग और हाथों में जूते लेकर घिसटकर चलता मांगीलाल जिसे भी दिखाई देता, वह सहानुभूति में उसे पैसे दे देता. लेकिन यही मांगीलाल तीन पक्के मकानों, तीन ऑटो और एक डिजायर कार का मालिक है. इतना ही नहीं, वह लोगों को ब्याज पर पैसा भी देता था. इस खुलासे ने सबको चौंका दिया.










