
QS World University Ranking 2026: दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत के 50 विश्वविद्यालय शामिल, IIT दिल्ली सबसे आगे
AajTak
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल लगभग 50 प्रतिशत इंडियन यूनिवर्सिटी की रैंक में सुधार हुआ है. भारत में इस साल सबसे अच्छी ग्रोथ IIT दिल्ली की हुई है. यह संस्थान अभी तक इस लिस्ट में 150 पर था जो कि अब 123 पर आ गया है और ग्लोबली देखा जाए तो पहला स्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने हासिल किया है.
Top Universities In India 2026: इस साल की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत की यूनिवर्सिटीज़ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लगभग 50% भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जो देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. IIT दिल्ली ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगाई है. यह संस्थान अब ग्लोबल रैंकिंग में 123वें स्थान पर पहुंच गया है. दो साल पहले यानी 2024 में रैंक 19 और 2025 में 150 परथा.
IIT बॉम्बे, जो पिछली बार भारत में पहले स्थान पर था, अब दूसरे स्थान पर है. हालांकि इसकी रैंकिंग थोड़ी नीचे गई है – 2025 में यह 118 पर था और अब 129 पर आ गया है. IIT मद्रास की रैंकिंग में भी बड़ी सुधार देखने को मिला है. चेन्नई स्थित यह संस्थान अब 180वें स्थान पर है, जो कि पहली बार टॉप 200 में शामिल हुआ है. पिछले साल यह 227वें नंबर पर था.
रैंकिंग लिस्ट में शामिल हुए भारत के 8 संस्थान
इन तीनों के बाद IIT खड़गपुर और IISc बैंगलोर ने चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की रैंकिंग में भी अच्छा सुधार हुआ है. यह अब 328वें स्थान पर आ गई है, जबकि पिछले साल 407वें नंबर पर थी. इस साल भारत के 8 नए संस्थानों को रैंकिंग में शामिल किया गया है. अब कुल मिलाकर भारत के 54 संस्थान QS रैंकिंग में शामिल हो गए हैं. इस तरह भारत चौथे स्थान पर है, जो अमेरिका (192), यूके (90) और चीन (72) के बाद आता है.
दुनिया भर की बात करें तो इस साल भी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) पहले स्थान पर रहा है. यह लगातार 14वें साल नंबर वन बना हुआ है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










