
PVC Aadhaar Card: सिर्फ 50 रुपये में मिल रहा है ये 'स्मार्ट' आधार कार्ड, 24 घंटे जेब में लेकर चलें, दिखने में ATM कार्ड जैसा!
AajTak
PVC Aadhaar Card Details: अधिकतर लोग अब PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card) लेकर चलते हैं. इसके लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है.
बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, हर काम में आधार नंबर मांगा जाता है. आज के दौर में एड्रेस प्रूफ के तौर पर सबसे ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है. साथ ही बच्चों के एडमिशन में भी आधार कार्ड की जरूरत होती है.
अगर इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी आपका आधार कार्ड किसी वजह से खो जाता है, तो आप परेशान हो जाते हैं. परेशान होना भी लाजिमी है. लेकिन आप चंद दिन में दूसरा आधार कार्ड मंगवा सकते हैं. वो भी नया पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड, जो बिल्कुल ATM कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा दिखता है, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं.
यही नहीं, अधिकतर लोग अब PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card) लेकर चलते हैं. इसके लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड का पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड जारी कर रहा है, कैसे ये चमचमाता PVC आधार कार्ड मंगवाएं, नीचे विस्तार से जानिए.
कैसे करें PVC आधार कार्ड ऑर्डर
सबस पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करें, उसके बाद 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी, इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा.
आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें. जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट पर क्लिक करें. उसके बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी. जिसमें आपके आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











