
Pushpa को अमूल का क्यूट ट्रिब्यूट वायरल, Allu Arjun बोले- Allu to Mallu to Amullu Arjun
AajTak
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्चिमका मंदाना (Rashmika Mandanna) का सुपरक्यूट अमूल का एड कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल है. जो Pushpa: The Rise मूवी को लेकर बनाया गया है . इसे यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं.
Amul Advertisement on Pushpa Movie, Allu Arjun Rashmika Mandanna: डेरी ब्रांड अमूल (Amul) हमेशा ही अपने अनोखे विज्ञापन (Amul Ad) के लिए जाना जाता है. अमूल का हमेशा ही ट्रेंडिंग टॉपिक पर एड आता है. इस बार उसका जो विज्ञापन आया है वह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आई फिल्म पुष्पा : द राइज (Pushpa: The Rise) को समर्पित है. जिसमें अल्लू अर्जुन आर रश्चिमका मंदाना (Rashmika Mandanna) का सुपरक्यूट कार्टून इस विज्ञापन में नजर आ रहा है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












