
Pune: बेटे से झगड़े पर बदमाश ने नाबालिग लड़कों को बेरहमी से पीटा, आरोपी किशोर भेगड़े गिरफ्तार
AajTak
पुणे के गहुंजे स्थित लोढ़ा सोसाइटी में एक सराय अपराधी ने बेटे के झगड़े को लेकर नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी किशोर भेगड़े, पूर्व विधायक बापू भेगड़े का भतीजा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है और कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.
पुणे के गहुंजे इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सराय अपराधी ने बच्चों के मामूली झगड़े को लेकर नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
यह मामला लोढ़ा सोसाइटी का है। आरोपी किशोर भेगड़े, मावल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके बापू भेगड़े का भतीजा है। बताया गया है कि उसके बेटे और उसके दोस्तों के बीच सोसाइटी के क्लब हाउस में खेलते समय मामूली बहस हो गई थी।
जब किशोर भेगड़े को इस झगड़े की जानकारी मिली, तो वह गुस्से में बच्चों के पास पहुंचा और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चों के पेट और शरीर पर बुरी तरह वार कर रहा है।
घटना के बाद एक 15 वर्षीय लड़के के परिजनों ने शिरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशोर भेगड़े के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी बालासाहेब कोपनर ने बताया कि किशोर भेगड़े एक सराय अपराधी है। उस पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










