Presidential Election 2022: झुक गए उद्धव ठाकरे? राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन का फैसला
AajTak
आखिरकार पार्टी में बड़ी बगावत के बाद शिवसेना के नरम पड़ने के संकेत हैं. वह एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर सकती है. इस बारे में औपचारिक एलान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने यह संकेत देते हुए इस फैसले की वजह भी बताई है. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने सांसदों संग बैठक बाद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी में अंदरुनी विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है. देखें ये रिपोर्ट.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.