
Preparation Physics Class 12: ऐसे करेंगे फिजिक्स की तैयारी तो सबकुछ लगेगा आसान
AajTak
CBSE 12th Exam Physics Preparation Tips: सीबीएसई बोर्ड 2023 एकदम नजदीक हैं. फिजिक्स को बोर्ड छात्र टफ विषय मानते हैं. लेकिन यदि पूरे वर्ष फिजिक्स की अच्छी स्टडी की है तो आपके लिए महज 45 दिनों में फिजिक्स की लास्ट मिनट तैयारी आसान होगी. यहां देखिए फिजिक्स की तैयारी का स्मार्ट प्लान.
फिजिक्स यानी भौतिक विज्ञान लंबी व्युत्पत्तियों, विशाल पाठ्यक्रम और अधिक एप्लीकेशन आधारित प्रश्नों के कारण छात्रों को थोड़ा कठिन लगता है. अगर कोई छात्र सत्र की शुरुआत से ही भौतिकी में रुचि लेना शुरू कर देता है और अच्छी तरह से स्टडी प्लान बनाता है, तो निश्चित रूप से वह भौतिकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. लवली पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हेड ऑफ फिजिक्स डिपार्टमेंट डॉ मनोज कुमार बता रहे हैं ऐसे खास टिप्स जो कम दिनों में फिजिक्स की तैयारी को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.
फिजिक्स की परीक्षा में 100% स्कोर करने का कोई नुस्खा नहीं है, लेकिन समर्पण, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों से कोई भी फिजिक्स की परीक्षा में 100% स्कोर कर सकता है. भौतिकी के प्रश्न आपको 100% अंक दिला सकते हैं क्योंकि वे व्युत्पन्न, सूत्रों और अवधारणाओं पर आधारित होते हैं. अभी भी छात्रों के पास समय ऐसा है जिसमें अगर वह कुछ स्ट्रेटजी का पालन करें तो भौतिक विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
क्या हैं जरूरी टॉपिक्स इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (Electrostatics) करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity) मैग्नेटिसम (Magnetism) औपटिक्स (Optics) मॉर्डन फ़ीचर्स (Modern Features)
रिवीज़न स्ट्रैटेजी - Revision Strategy
सिंपल टॉपिक इन फिजिक्स -
फिजिक्स में 100 में 100 नंबर के लिए बनाएं ये प्लान:

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












