
Post Office की गजब स्कीम... सिर्फ ब्याज से ही कमा लेंगे 2 लाख रुपये, ये है कैलकुलेशन
AajTak
Post Office की इस स्कीम में सरकार की ओर से स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी का धांसू ब्याज ऑफर किया जा रहा है और निवेशक को इसमें 5 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है.
हर कोई अपनी कमाई में से एक हिस्सा बजट (Savings) करता है और उसे ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी शानदार मिले. इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित कई स्कीम्स (Post Office Schemes) खासी लोकप्रिय हो रही हैं. इनमें आप कम अमाउंट लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसी ही एक बजट योजना है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) की, इसमें सरकार की ओर से ब्याज भी जोरदार दिया जा रहा है.
इस स्कीम में 7.5% का शानदार ब्याज Post Office में बच्चे, बूढ़े या फिर जवान और महिलाएं हर आयु वर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं. अगर बात करें पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम की, तो इसमें जोरदार रिटर्न, सुरक्षित निवेश के साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है, जो इसे खासा पॉपुलर बनाता है. इस स्कीम में पांच साल के लिए पैसों का निवेश किया जाता है. सरकार की ओर से इस अवधि के निवेश के लिए 7.5 फीसदी का धांसू ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यानी रिटर्न देने के मामले में भी ये आगे है.
अलग-अलग टैन्योर पर इतना ब्याज पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत अलग-अलग टेन्योर के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं. एक साल के लिए निवेश करने पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता है, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पर 7 फीसदी की दर तय की गई है. वहीं 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो फिर इन्वेस्टर्स को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
ब्याज से कैसे होगी लाखों की कमाई? पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज से होने वाली कमाई का कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने इस Post Office Scheme में पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश किया है, तो फिर 7.5 फीसदी की दर से उसे इस अवधि में डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का इन्टरेस्ट मिलेगा. वहीं कुल मैच्योरिटी पर राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब है कि आपको सिर्फ ब्याज से ही 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाई हो जाएगी.
Tax छूट का भी मिलता है लाभ Time Deposit स्कीम में आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है. इस सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट या ज्वाइट अकाउंट खुलवा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है. जिसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा जुड़ता है. वहीं अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं हैं, यानी जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे आपको ब्याज से होने वाली कमाई भी उसी हिसाब से बढ़ जाएगी.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









