
POCO C65 की पहली सेल आज, सस्ते फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
AajTak
POCO C65 Price in India Flipkart: POCO ने बीते सप्ताह भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था और आज इसकी पहली सेल शुरू होने जा रही है. इस फोन का नाम POCO C65 है. पहली सेल के दौरान डिस्काउंट भी मिलेगा. इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और कई अच्छे फीचर्स हैं. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
POCO ने बीते सप्ताह भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था और आज इसकी पहली सेल शुरू होने जा रही है. इस पहली सेल के दौरान डिस्काउंट भी मिलेगा. इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और कई अच्छे फीचर्स हैं.
POCO C65 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8499 रुपये है. दरअसल, यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 8499 रुपये है. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9499 रुपये है. टॉप वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये है, जिसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है.
आज (18 दिसंबर) दोपहर 12 बजे इसकी सेल शुरू होने जा रही है, इस दौरान 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन करनी होगी.
ये भी पढ़ेंः साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार सख्त, 55 लाख SIM किए बंद, आप भी तो नहीं करते ये गलती
POCO C65 में 6.74-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. POCO C65 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ अधिकतम 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
POCO C65 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंडरी कैमरा AI Lens और तीसरा 2MP का लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









